मां-बेटी आत्मदाह प्रयास मामले में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


लखनऊ। लोकभवन के सामने मां-बेटी आत्मदाह के मामले में ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने वाले 4 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही एमआईएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एमआईएम नेता कादिर खान समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त ला एंड आर्डर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि लोक भवन पर आत्मदाह की घटना में पता चला है कि यह एक आपराधिक साजिश के अनुसार किया गया था जिसमें कुछ लोगों ने महिलाओं को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एमआईएम नेता कादिर खान और कांग्रेस नेता अनूप पटेल सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आत्मदाह करने वाली महिला की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बेटी की हालत सही है। वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में लगातार इलाज चल रहा है। शासन व पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि बर्न वार्ड में अमेठी की महिला की स्थिति बहुत गंभीर है। क्योंकि वह 90 फीसदी तक जल चुकी है। जबकि उसकी बेटी की हालत में पहले से काफी सुधार है।