नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार 425 केस सामने आए हैं। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इस दौरान 681 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 27 हजार 497 लोग इस वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इस दौरान 22 हजार 664 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 7 लाख 87 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 हो गई है। एक दिन में इसमें 17 हजार 80 का इजाफा हुआ है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर ने बताया है कि 19 जुलाई तक देश में कुल 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 सैंपल की जांच हो चुकी है। रविवार को 2 लाख 56 हजार 39 सैंपल की जांच की गई है।