गाजीपुर (काशीवार्ता)। मुहम्मदाबाद विधानसभा की सियासत में सोमवार को भांवरकोल ब्लाक परिसर में आयोजित करोड़ों की 47 परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर पर पहुंचे भाजपा के सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह की दहाड़ ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान उन्होंने स्व. कृष्णनंद राय के भतीजे एवं ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय के पति आनंद राय मुन्ना के विकास के बहाने पूरे विधानसभा में उनकी सियासी ब्रांडिंग कर दी। मुन्ना भी चाहते हैं कि अब उन्हें भाजपा मुहम्मदाबाद विधानसभा से उम्मीदवार बनाएं, ताकि वह स्व. चाचा कृष्णानंद राय के सपनों को पूरा कर सकें।
सुशील सिंह ने अपने भाषण के जरिए जहां माफियाओं पर कड़ा प्रहार करके अंसारियों को अपने निशाने पर लिया, वहीं आनंद राय मुन्ना को युवाओं का मसीहा तक कह डाला। कहा कि जिस अंदाज में मुन्ना ने विकास की कहानी गढ़ी है, वह निश्चित रूप से भांवरकोल ही नहीं बल्कि पूरे मुहम्मदाबाद विधानसभा में सुखद परिणाम लेकर आएगी। भांवरकोल ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कुल 47 नई परियोजनाओं के शिलान्यास एवं मोबाइल वितरण कार्यक्रम में सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह का करईल की धरती पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यहां की धरती से उनका गहरा रिश्ता रहा है। जो जीवन भर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि माफियाओं का समूल नाश करने के लिए आपको एक बार पुन: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाना होगा। क्षेत्रीय विधायक अलका राय ने उपस्थित जनता का अभिवादन करते हुए प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की तथा 210 आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं को सरकार की तरफ से एंड्राइड फोन वितरित किया। ब्लाक प्रमुख श्रद्धा राय ने कहा कि आने वाले दिनों में इस ब्लाक में 96 क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों में विकास की ऐसी गंगा बहेगी जो पूरे प्रदेश में इस ब्लाक को आदर्श ब्लाक की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देंगी। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, वीरेंद्र राय, फूनन सिंह, प्रशांत कुमार, शिवजी राय, राजेश बागी, विनोद राय, कपिल देव यादव, सरजू यादव, अनिल राय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता कपिदेव यादव तथा संचालन शशांक राय ने किया।