5-5 आदमियों ने अदा की मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज़


कल शाम को आये प्रशासन के तुगलकी फरमान से लोगों में नाराजगी

वाराणसी (काशीवार्ता)। रमज़ानुल मुबारक के आखरी जुमा अलविदा की नमाज़ मुसलमानों ने घरों में पढ़ी जबकि मस्जिदों में पांच आदमियों ने अदा की। विदित हो कि वाराणसी ज़िला प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार मस्जिदों में अधिकतम 50 आदमी नमाज़ अदा कर रहे थे लेकिन कल शाम से अचानक पुलिस प्रशासन द्वारा मस्जिदों के दरवाजों पर नोटिस चस्पां करने और मुतावल्लियों को पाबंद करने से लोगों में परेशानी के साथ नाराज़गी भी देखने को मिली।