मेक्सिको में 5.5 तीव्रता का भूकंप


मेक्सिको सिटी। लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर मापसटेपेक शहर से 125 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में महसूस किए गए।

भूकंप का केन्द्र सतह से 15.79 किलोमीटर नीचे 14.6838 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.7728 डिग्री पश्चिम देशांतर में था।