50मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 स्पर्धा में अवनि लेखरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल


टोक्यो । जयपुर की बेटी अवनि ने ने एक बार फिर अपने नाम का डंका टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में बजवाया है। दरअसल अवनि लेखरा ने शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच 1 स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अवनि इस प्रतिस्पर्धा के फाइनल में 445.9 का स्कोर कर थर्ड पॉजिशन पर रहीं। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में देश के कुल 12 पदक हो गए है जिनमें भारत को अब तक 2 स्वर्ण , 6 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

अवनि के लगातार जानदार – शानदार प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई हस्तियों ने अवनि की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनिय है कि अवनि लेखरा न इससे पहले भी महिलाओं की आर 2-10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच 1 में स्वर्ण पदक जीता था।