36 घण्टे में 56 पॉजिटिव, 1 की मौत


वाराणसी। आज जिले में गुरुवार को सायं से शुक्र,वार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 58 रिपोर्ट में से 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि शुक्रवार को देर रात थाना लंका क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी डॉफी निवासी 80 वर्षीय पुरुष की हाइपरटेंशन एवं हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गयी हैं। इस प्रकार जिले में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 741 हो गया है। जबकि 422 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 293 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है। वाराणसी। काशी में कोरोना ने तेजी से अपना पांव पसारा है। बीते 36 घण्टे में अबतक 56 कोरोना पाजिटिव मिले तो एक की मौत भी हुई है। कल शाम तक 24 घण्टे में रिकार्ड 38 मरीज मिले तो 12 घण्टे बाद आज सुबह की रिपोर्ट में सबेरे मिलने वाले मरीजों की संख्या का रिकार्ड भी टूट गया। आज रिकार्ड तोड़ 18 कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 7 जुलाई को बीएचयू में मृत अशोक पुरम डाफी निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट भी अब पाजिटिव आ गई। इसके साथ अब मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। बता दें कि कुछ दिनों से दो बार में कोरोना जांच की रिपोर्ट आती है। परसों सुबह की रिपोर्ट में मात्र दो ही पॉजिटिव मरीज मिले थे। कल सुबह भी मात्र 7 कोरोना पाजिटिव आये। शाम तक पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अबतक के सर्वाधिक रिकार्ड स्तर 38 पर पहुंच गई। कल दो पालियों में 283 रिजल्ट मिले, तो बीएचयू द्वारा आज सुबह 58 लोगों के सेम्पल की जांच रिजल्ट घोषित हुई। जिले में अबतक कुल 13 हजार 230 लोगों का सेम्पल लिया गया , जिसमे से 12 हजार 489 लोगों का रिजल्ट निगेटिव आया है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर अब 741 पहुंच गई है। इस दौरान 422 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। लगातार 2 दिनों से बेतहाशा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। लोग तमाम उपाय कर कोरोना से बचने की जुगत में लगे हुए हैं। कइयों ने आवश्यक घर से निकलना छोड़ा तो आज भी तमाम लोग बिना मास्क लगाए ही सड़कों पर घूमते भी देखे गए।वाराणसी। आज जिले में गुरुवार को सायं से शुक्र,वार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 58 रिपोर्ट में से 18 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि शुक्रवार को देर रात थाना लंका क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी डॉफी निवासी 80 वर्षीय पुरुष की हाइपरटेंशन एवं हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गयी हैं। इस प्रकार जिले में मरने वालों की संख्या 26 हो गयी है। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 741 हो गया है। जबकि 422 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 293 है, जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है।