पश्चिम बंगाल में 5वें चरण के चुनाव के दौरान कई बूथों पर हिंसा, TMC ने BJP और CRPF पर लगाए गंभीर आरोप


कोलकाता, 17 अप्रैल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 के लिए आज (शनिवार) पांचवे चरण में 45 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवे चरण में सुबह 10 बजे तक 16.27 फीसदी मतदान हुए हैं। इस दौरान कई पोलिंग बूथों से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बर्धमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दो पोलिंग बूथ एजेंटों की कथित तौर पर पिटाई की। इनपुट्स के मुताबिक, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 60, 61, 72, 63 पर बीजेपी एजेंटों की पिटाई की है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि मिनाखान में बूथ संख्या 114 पर एक कच्चा बम फेंका गया है। टीएमसी का आरोप है कि आईएसएफ कैडर ने बूथ पर कच्चे बम फेंके हैं। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ कर्मी मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता पूर्व बर्धमान में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। जानिए टीएमसी ने किन-किन पोलिंग बूथों पर हिंसा का दावा किया है।

-बर्धमान दक्षिण का बूथ नंबर -213: टीएमसी का आरोप है कि बर्धमान दक्षिण के बूथ नंबर 213 पर सीआरपीएफ कर्मी मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता वोटिंग को प्रभावित कर रहे हैं।

-धुपगुड़ी, बूथ नंबर-157: टीएमसी का आरोप है कि धुपगुड़ी इलाके में बूथ नंबर 157 पर सीआरपीएफ एक विकलांग व्यक्ति को वोट डालने नहीं दे रहे हैं।

– मयनागुरी, बूथ नंबर – 223: टीएमसी ने दावा किया है कि मयनागुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर- 223 पर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को वोट डालने में बाधित कर रहे हैं।

– टीएमसी ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ कर्मियों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। इसके अलावा पूर्वी बर्धमान निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता को भी परेशान किया है।

– नागरकता, बूथ संख्या- 65 और 80 : टीएमसी का आरोप है कि नागरकता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम के बावजूद टीएमसी मतदाताओं को वोटिंग करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं बूथ संख्या- 80 में टीएमसी मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है।