6 से 8वीं तक के स्कूल उत्तर प्रदेश में आज से खुले, करना होगा कोरोना गाइडलाइन को फॉलो


लखनऊ, 24 अगस्त: कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अंदर कक्षा छह से आठ तक के स्कूलों आज यानी मंगलवार को फिर से खुल गए है। बता दें, कोरोना के कारण 20 मार्च 2020 से सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद थे, जो डेढ़ साल बाद आज खुले गए। स्कूल संचालकों को पूरी एहतियात और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है।

दरअसल, स्कूल संचालकों को पूरी एहतियात और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। फर्स्ट फेज में 50 परसेंट छात्रों को ही स्कूल में बुलाने की अनुमति मिली है। स्कूल का संचालन 2 शिफ्ट में होगा।

कोरोना गाइडलाइन को करना होगा फॉलो

1- 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में होंगी क्लासेस

2- एक शिफ्ट में क्लास में बैठ सकेंगे 50% छात्र

3- क्लासरूम में ही होगी असेंबली

4- इंटरवल में क्लास में ही करना होगा लंच

5- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी पढ़ाई

6- अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को मिलेगा स्कूल में प्रवेश

7- स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से कर सकेंगे ऑनलाइन क्लासेस

टीचरों की होगी सोशल डिस्टेंस की जिम्मेदारी

वहीं, सोशल डिस्टेंस को बच्चों के बीच मेंटेन करने की जिम्मेदारी टीचरों की होगी। टीचर चैक करेंगे कि बच्चे एक साथ न बैठें, टिफिन, पानी, मास्क, नोटबुक शेयर न करें। एक दूसरे से हाथ या गले न मिले, बल्कि दूर रहकर बात करें। अगर किसी बच्चे को जरा भी परेशानी या बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो फौरन उस बच्चे को घर भेजा जाएगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में होगी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश

अटेंडेंस का स्कूल नहीं बनाएंगे दबाव

स्कूल के टीचर या प्रिंसिपल किसी भी बच्चे पर विद्यालय आने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। बच्चे स्कूल आकर या फिर घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं। ये उनके और उनके पैरेंट्स के ऊपर निर्भर करेगा। स्कूल की तरफ से इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रेशर क्रिएट नहीं किया जाएगा।