गोमती में स्नान कर रहीं 6 महिलाएं डूबी, दो की मौत


वाराणसी। चौबेपुर के धौरहरा गांव स्थित गोमती नदी में आज सुबह स्नान करने गई छह युवतियां और महिलाएंं एक दूसरे को बचाने के प्रयास में गहरे पानी में डूब गईं। मौके पर मौजूद लोगों के प्रयास से चार युवतियों को किसी तरह बचाया गया, शेष दो युवतियों की तलाश दोपहर तक जारी रही। धौरहरा गांव स्थित शोभा राजभर के पिता बद्री राजभर का नौ दिन पहले निधन हो गया था। आज पुरुष घाट स्नान करने के बाद घर लौटे तो महिलाएं घाट पर स्नान करने पहुंचींं। स्नान करते समय अंजू (17), सुनीता (15), संजना (14), अन्नू (8) गोमती नदी में डूूबने लगींं तो इनको बचाने गई सपना राजभर (20) वर्ष, भी डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए रेखा (35) पहुंची तो डूूब रही सपना ने उसका हाथ मजबूती से पकड़ लिया। जिससे दोनो डूूब गईंं। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश करा रही है। वहीं जिंदा बाहर निकाली गई अंजू और सुनीता की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया गया है। जो महिला डूूब गई है वह धौरहरा के कल्लू राजभर की पत्नी हैं। वह तीन बच्चों की मां है। वहीं सपना गांव के अनिल राजभर की बेटी है। वह चौबेपुर के स्व. सूबेदार महाविद्यालय में बीए दूसरे वर्ष की छात्रा है। घटना की सूचना मिलने पर चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश कर रहे हैं। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। काफी प्रयासों के बाद भी डूबी युवतियों की तलाश में सफलता नहीं मिलने से परिजन भी दोपहर तक निराश होने लगे थे।