7 महिलाओं ने संभाला मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट सात महिलाओं को संभालने के लिए दिया है। सबसे पहले स्नेहा मोहन दास ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला और अपने जीवन की यात्रा के बारे में बताया। इसके बाद बीकानेर बम ब्लास्ट में दोनों हाथ गंवाने वालीं मालविका अय्यर ने पीएम का सोशल मीडिया अकाउंट संभाला। अब कश्मीर की आरिफा पीएम मोदी के ट्विटर को संभाल रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं महिला दिवस के मौके पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने जीवन के सफर को साझा करेंगी। पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए,दिन में साझा करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें।’कश्मीर की आरिफा भी उन महिलाओं में शामिल हैं, जो पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट चला रही हैं। वीडियो में आरिफा ने बताया कि वे एक नमदा बुनकर हैं। उन्होंने कहा कि बुनकरों को सही मजदूरी नहीं मिल पा रही थी। एक्सपोर्ट भी 98 फीसदी से दो फीसदी तक पहुंच गया था।