बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के इस तरह सुसाइड कर लेने से पूरा देश हैरान है कि आखिर सुशांत ने ऐसा क्यों किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत की आत्महत्या पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं हत्या हैं बॉलीवुड पर अपना राज जमाकर बैठे कुछ लोगों ने ही सुशांत के मर्जर की प्लानिंग की हैं। कंगना ने कहा बॉलीवुड आउटसाइडर के साथ जिस तरह बर्ताव करता हैं वह किसी भी टॉर्चर से कम नहीं हैं। बाहर से आये स्टार को ये लोग कभी नहीं अपनाते। कंगना ने एक वीडियो जारी करके सीधे तौर पर कपूर खानदान, खान्स फैमिली, करण जौहर, टी सीरीज जैसे लोगों पर निशाना साधा हैं। बॉलीवुड के खिलाफ आवाज केवल कंगना ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के दोगलेपन को झेल रहे हर उस एक्टर ने आवाज उठाई हैं। सुशांत की मौत को लेकर पटना में लोगों ने प्रदर्शन किया और सुशांत के लिए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों और सुशांत के फैंस ने बॉलीवुड में हो रहे जंगल राज के प्रति सख्त कार्यवाही की मांग की हैं। सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को लेकर कई बालीवुड हस्तियों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई। मुजफ्फरपुर (बिहार) 17 जून को यहां की एक अदालत में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी बॉलीवुड हस्तियों पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई। सूत्रों ने बताया कि यहां के एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत के समक्ष यह शिकायत दर्ज कराई। मामले में कुछ अन्य फिल्म निर्माताओं के नाम भी सह-आरोपी के रूप में हैं। राजपूत के पिता के. के. सिंह और अभिनेत्री कंगना रनौत के नाम गवाहों के रूप में लिये गये हैं। रनौत ने सुशांत की मौत के बाद फिल्म उद्योग में भाई भतीजावाद के आरोप लगाये थे। पटना के रहने वाले राजपूत की 34 साल में मृत्यु से पूरे बिहार में शोक की लहर छा गई। टेलीविजन और फिल्मों में सफलता पाने वाले राजपूत की मौत से व्यथित होकर पटना के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में मंगलवार को 17 वर्षीय एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। कदमकुआं पुलिस थाने के एसएचओ निशिकांत निशी ने कहा कि लड़की ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।