रियो डी जनेरियो। ब्राजील सेरी-ए के फुटबॉल क्लब सांतोस में एक खिलाड़ी और आठ कर्मचारी कोविड-19 से पॉजिटीव पाए गए हैं। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सांतोस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जिन खिलाड़ियों को संक्रमण हुआ है उनमें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं थे।oijk
उन्हें एकांतवास में रखा गया और निजता के कारण उनकी पहचान को गुप्त रखा गया है। सांतोस ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट में पता चला है कि तीन लोग पहले ही वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। यह परिणाम 24 खिलाड़ियों, 45 स्टाफ सदस्यों के शुक्रवार को टेस्ट करने के बाद आया है।
साउ पाउलो के राज्यपाल जोआओ डोरिया ने पिछले सप्ताह कहा था कि क्लब 1 जुलाई से अभ्यास शुरू कर सकते हैं।इससे पहले सोमवार को ही साउ पाउलो एफसी ने कहा था कि उसका एक खिलाड़ी और कर्मचारी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।