उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. लखनऊ, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर समेत 20 जिलों में 223000 से ज्यादा सीटों पर तीन लाख 48 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. दूसरे चरण में तीन करोड़ 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
UP Panchayat Poll Live Update
7:00 AM: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोटिंग की जा रही है. हालांकि, कई जगह पर नियमों की अनदेखी भी दिख रही है.
इन जिलों में डाले जा रहे हैं वोट
दूसरे चरण में लखनऊ, वाराणसी, अमरोहा, आजमगढ़, इटावा, एटा, कन्नौज, गोंडा, गौतम बुद्ध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, बदायूं, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, महराजगंज, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर और सुल्तानपुर में वोट डाले जा रहे हैं.
3.48 लाख से अधिक प्रत्याशी मैदान में
दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य की 787 सीटों के लिए 11483 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 19653 सीटों के लिए 85232 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 14897 सीटों के लिए 121906 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 187781 सीटों के लिए 130305 प्रत्याशी मैदान में हैं.
कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए बनाई गई टीम
हर जिले में अपर जिला अधिकारियों की अगुवाई में तीन सदस्य समितियां गठित की गई हैं, जो कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराएंगी. मतदान के दौरान कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के खड़े होने के लिए छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाए गए हैं.