वाराणसी (काशीवार्ता)। र्इंट भट्टा कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रोहनिया के गोविन्दपुर जीटी रोड निवासी र्इंट भट्टा कारोबारी प्रशांत सिंह ने रंगादारी मांगे जाने के मामले में शातिर बदमाश सुजीत सिंह बेलवा एवं उसके साथी जनार्दन सिंह टुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बदमाश ने उन्हें फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। शिवपुर थाने में दर्ज कराये गये मुकदमे में कारोबारी प्रशान्त सिंह ने आरोप लगाया कि बदमाश सुजीत और उसके दोस्त जनार्दन द्वारा पिछले कई दिनों से 50 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। भयभीत ईट भट्टा कारोबारी ने बदमाश सुजीत सिंह बेलवा के खाते में दो बार में 5 लाख 5 हजार ट्रांसफर भी किया मगर कुछ दिन शान्त रहने के बाद बदमाश द्वारा पुन: पूरा पैसा मांगने के साथ धमकी देने लगा। धमकी मिलने से भयभीत व्यापारी ने अपना मोबाइल बन्द कर दिया। बुधवार को र्इंट भट्टा कारोबारी प्रशांत सिंह जब अपने डुप्लेक्स साइड शिवपुर के दानियालपुर पहुंचे तो दो अज्ञात बाइक सवार लड़के उनके पास आये एवं अपने मोबाइल से सुजीत सिंह बेलवा से बात कराने लगे। आरोप है कि सुजीत ने भद्दी-भद्दी गालियां दी और धमकी दी कि यदि रुपये नहीं मिले तो तुम्हारा काम तमाम कर दिया जायेगा। पैसे अपने दोस्त टुन्ना के घर पहुंचाने को कहा। इस पर प्रशांत ने बृहस्पतिवार को शिवपुर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। शिवपुर पुलिस रंगदारी एवं धमकी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।