कोरोना से दुनिया में हर पांचवी मौत भारत में , पिछले 24 घंटे में 3498 लोगों की गई जान


देश में कोरोना का कहर बेतहाशा बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. पहली बार देश में 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है. 24 घंटे में 3498 लोगों की मौत हुई है. वहीं 2 लाख 97 हजार 540 लोग कोरोना से लड़कर स्वस्थ हो चुके हैं.

देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है. गुरुवार को महाराष्ट्र में 66,159 नए केस आए. इसके अलावा केरल में 38,607 और उत्तर प्रदेश में 35,156 नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कल 771 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा दिल्ली में 395 और उत्तर प्रदेश में 298 लोग अपनी जान गंवा बैठे.

पिछले सात दिनों में भारत की औसत दैनिक मृत्यु 2,882 हो गई और यह दुनिया में सबसे अधिक है. अमेरिका, ब्राज़ील, मैक्सिको, भारत और ब्रिटेन में कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हो रही हैं. बीते कुछ दिनों में भारत में मृत्यु दर बहुत तेजी से बढ़ी है. दुनिया में कोरोना से जान गंवाने वाले 5 में से एक भारतीय है.

वर्ल्ड्रोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक, 29 अप्रैल को दुनिया में 15 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसमें 3500 से अधिक भारतीय है. ठीक इससे एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल को दुनिया में करीब 14 हजार लोगों की मौत हुई. इसमें करीब 3 हजार मौतें भारत में हुई. यानी दुनिया में मरने वाले हर पांच लोगों में एक भारतीय शामिल है.

महाराष्ट्र में 771 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को 66 हजार से ज्यादा कोरोना का नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते प्रदेश में 771 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे खराब हालात नागपुर में है, जहां करीब साढ़े सात हजार एक केस आए और कोरोना से 82 लोगों की मौत हुई. उधर, राजधानी मुंबई में 4192 नए केस आए और 82 लोगों की जान गई.

दिल्ली में रिकॉर्ड 395 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 395 लोगों की मौत हुई, जो राजधानी में एक दिन में कोरोना से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में करोना के 24 हजार 235 नए केस आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 32 फीसदी से भी ज्यादा है.

यूपी में 298 लोगों की मौत
वहीं, यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत राजधानी लखनऊ में हुई, जहां 37 मरीजों की जान चली गई. उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं.