बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 45+ लोगों को नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन


कोरोना के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है. यूपी सरकार ने अब फैसला किया है कि 45 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ अब ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लगेगी. यानी सेंटर पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. नई व्यवस्था 10 मई से लागू होगी.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से प्रदेश के सभी जिले के डीएम को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया, ’10 मई से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होगा, वॉक-इन के जरिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था 10 मई से स्थगित कर दी गई है.’

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, उनके लिए पहले की तरह ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.’

गौरतलब है कि कल यूपी में कोरोना के 26 हजार 780 नए केस आए हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 353 लोगों की जान गई. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कोरोना के 1227 नए केस मिले, जबकि 13 लोगों की मौत हुई. पश्चिमी यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

मुरादाबाद में 1300, गाजियाबाद में 900 और मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के 700 से ज्यादा नए केस आए. यूपी की राजधानी से लखनऊ से राहत भरी खबर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 1865 नए केस आए, जबकि 3755 मरीज ठीक हुए. कोरोना से लखनऊ में 65 लोगों की जान गई है.