वाराणसी। गाजीपुर-प्रयाग डेमू ट्रेन में शुक्रवार की देर रात एक बोगी में धमाका हो गया। संयोग ही रहा कि धमाके की तीव्रता कम थी लेकिन इसकी चपेट में बोगी में सवार चार यात्री आ गये। घायल यात्रियों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। वाराणसी के लोहता स्टेशन के बीच हुए धमाके की जानकारी पर मौके पर पहुंची रेलवे की सुरक्षा एजेंसी (आरपीएफ—जीआरपी) जांच पड़ताल में जुट गईं। शनिवार सुबह ट्रेन की दुर्घटनाग्रस्त बोगी की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम औड़िहार पहुचीं और औड़िहार स्टेशन पर खड़ी बोगी की जांच पड़ताल की। जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संभावना जताई कि आपसी रंजिश में मारपीट के बाद बाहर से किसी अराजक तत्व ने विस्फोटक फेंक दिया होगा। हालांकि विस्फोटक के प्रकार की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। जीआरपी वाराणसी ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।
प्रयागराज से शुक्रवार की शाम गाजीपुर सिटी के लिए गाजीपुर-प्रयागराज डेमू-75116 रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही वाराणसी के लोहता स्टेशन के बीच पहुंची अचानक इंजन से पांचवीं बोगी संख्या- 22414 की खिड़की पर तेज धमाका हुआ। धमाके की तीव्रता कम थी, लेकिन इसकी चपेट में आने से खिड़की के पास बैठे 4 यात्री घायल हो गए। धमाके से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा—तफरी मच गई।