ठीक किया जा सकता है ब्लैक फंगस,घबराने की जरूरत नहीं


सरल उपायों से रोकी जा सकती है जटिलता: नेशनल मेडिकोज आॅर्गनाइजेशन

वाराणसी (काशीवार्ता)।वर्तमान में जहां पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है वही अब लोगों को ब्लैक फंगस रूपी संक्रमण भी सताने लगा है। निश्चित रूप से कोविड-19 ने सभी के लिए कठिन समय पैदा कर दिया है लेकिन यह हमारी आशाअं को नहीं तोड़ सकता। इसके प्रति नेशनल मेडिकोस आॅगर्नाईजेशन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है ।आॅर्गनाइजेशन का कहना है यह एक फंगल संक्रमण है जो मुख्य रूप से कोविड का उपचार करा रहे रोगियों को प्रभावित करता है। रोगी की प्रतिरक्षा के पर्यावरणीय रोग जनको से लड़ने की क्षमता को कम करता है। कोविड-19 के लिए आईसीएमआर के राष्ट्रीय टास्क फोर्स द्वारा प्रकाशित निदेर्शों के आधार पर इस जटिलता के लिए प्रमुख पूर्व कारक जिम्मेदार हैं ।जैसे कि अनियंत्रित मधुमेह , स्ट्राइड द्वारा इम्यूनोसप्रेशन, लंबे समय तक आईसीयू में रहना ,पोस्ट ट्रांसप्लान्ट मरीज और वोरीकोनजोल थेरेपी पर रखे गए मरीज । चिकित्सकों का कहना है कि सरल उपायों द्वारा जटिलता को रोका जा सकता है।
मधुमेह नियंत्रण
-कोविड-19 के ठीक होने पर डिस्चार्ज मरीजों में शुगर लेवल को समय-समय पर जांच करते रहना
-उचित समय पर सही खुराक के साथ और उचित अवधि के लिए स्टेरॉयड का विवेकपूर्ण उपयोग

  • एंटीबायोटिक और एंटीफंगल का उपयोग पूरी तरह से उपचार के पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ करना
  • जटिलता के संकेत दिखाई दे तो बीमारी की जांच के लिए जाने में संकोच न करें
    चेतावनी के संकेत
    नाक से स्राव (काले या खून के रंग) गाल में दर्द ,एक तरफ चेहरे का दर्द ,सुन्नता या सूजन, दांत में दर्द, दांतों में खून आना, श्वसन लक्षणों के बिगड़ने के रूप में देखे जा सकते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ब्लैक फंगस से बहुत ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है। आईसीएमआर राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने सभी से अनुरोध किया है कि कोविड-19 के इस कठिन दौर में स्वयं दवा के लिए ना जाएं। ब्लैक फंगस के उपचार का तरीका उपलब्ध है और इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। इसलिए किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। हां यह जरूर है कि इसके उपचार की लागत बहुत अधिक है ।अत: कभी-कभी यह रोगियों के लिए चिंता के विषय के रूप में भी देखा जा सकता है । फिर भी यह हमारी आशाओं को चकनाचूर नहीं कर सकता। यह बेहतर कल के लिए हमारे विश्वास को नहीं तोड़ सकता।