यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में साइक्लोन Yaas का असर, जानें मौसम विभाग का अलर्ट


बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तबदील हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 मई की सुबह साइक्लोन यास के उत्‍तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंचने का अनुमान है.

‘यास’ तूफान का बिहार में असर, बारिश का अलर्ट 
बिहार में भी यास चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 26 मई को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी लेकिन 27 से 30 मई तक पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और उत्‍तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा. हालांकि, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्‍यादा असर दिखाई देगा. ओडिशा में चक्रवाती तूफान के असर से भुवनेश्वर समेत कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

Odisha’s Bhubaneswar receives rainfall due to cyclone Yaas pic.twitter.com/yUtIsgc2Ez

यूपी में भी दिखेगा चक्रवात का असर 
तूफान यास के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 26 मई से 28 मई के बीच आंधी-बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 26 मई को वेस्ट बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा. जिसके कारण तेज आंधी और बारिश के आसार हैं. 26 मई को उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के रूप में इसका असर देखा जा सकेगा. वहीं इस चक्रवात की वजह से 28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफान का असर दिखाई देने का अनुमान है. वाराणसी के आस-पास के जिलों के साथ प्रयागराज, गोरखपुर और यूपी की राजधानी लखनऊ तक भी दिखाई दे सकता है.

ओडिशा के इन इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट 
भुवनेश्वर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक आज और कल भद्रक, जगतसिंहपुर, बालासोर में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खोरदा और पुरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

#CycloneYaas | Red alert -extremely heavy rainfall warning issued for Kendrapara, Bhadrak, Jagatsinghpur, Balasore for today and tomorrow. Orange alert- heavy to very heavy rainfall expected in Mayurbhanj, Jajpur, Cuttack, Khorda and Puri today: IMD Bhubaneswar pic.twitter.com/r6MU9usAyX

मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा. जबकि साइक्लोन यास की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को संथाल इलाके को छोड़कर झारखंड के लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है. इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट 
चक्रवाती तूफान के असर से 25 मई को झारखंड के दक्षिणी इलाके पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. जबकि 26 मई को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलाने की संभावना है.