लुप्तप्राय वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी में 5 शातिर गिरफ्तार


वाराणसी। वन विभाग एवं एसटीएफ की टीम ने लुप्तप्राय हो रहे वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी में लिप्त 5 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास पिस्टल, राइफल व फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद किया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीवी) नई दिल्ली की सूचना पर यूपी एसटीएफ वाराणसी इकाई व वन विभाग की टीम ने कल सायंकाल लंका के चितईपुर चौराहा के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक जीवित पैंगोलिन, रस्सी, जाल, राइफल, पिस्टल तथा तस्करी में इस्तेमाल वाहन बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर अरूण सिंह निवासी आराजी लाइन, भुवनेन्द्र विश्वकर्मा, मिर्जापुर, प्रभात सिंह के कंदवा वाराणसी, दीपक चौधरी मिर्जापुर तथा विमलेश नौगढ़ चंदौली के बताए गए है।