वाराणसी. मंगलवार सुबह जर्जर हो चुके दो मंजिला मकान के भरभराकर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य करने वाले आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. घायलों का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है.
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में कार्यरत 2 मजदूरों की एक जर्जर मकान के अचानक गिरने से उसके मलबे में दबकर मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से हादसे की विस्तृत जानकारी ली तथा घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ ही उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
पुलिस ने बताया कि कॉरिडोर क्षेत्र में एक पुराने भवन के आज तड़के अचानक ढह गया। इस दौरान मकान में सो रहे 6 मजदूर मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हताहतों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान अब्दुल मोमिन एवं अमीनुल मोमिन के रूप में हुई हैं, जबकि घायलों के नाम इमरान, आरिफ, शाहिद एवं शकील है। मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। मंदिर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।