पुलिस ने पूछा क्यों घूम रहे हो बाहर, जवाब नहीं दे पाए टाइगर श्रॉफ, दर्ज हुआ केस


 फिल्म एक्टर टाइगर श्रॉफ के खिलाफ बुधवार को महामारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। दरअसल टाइगर श्रॉफ बिना किसी उचित वजह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर बाहर घूम रहे थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया है कि बांद्रा बैंडस्टैंड के पास शाम को टाइगर श्रॉफ को बिना किसी उचित वजह के घूमते हुए पाया गया। जबकि दोपहर के 2 बजे के बाद बिना उचित वजह घर से बाहर जाने पर प्रशासन ने कोरोना महामारी की वजह से प्रतिबंध लगाया है।

बांद्रा बैंडस्टैंड के पास जब पुलिस की टीम ने टाइगर श्रॉफ को देखा तो पुलिस ने उन्हें रोककर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान टाइगर श्रॉफ बाहर आने की उचित वजह नहीं बता सके कि आखिर वह क्यों बाहर घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने टाइगर श्रॉफ की जानकारी ली और आईपीसी की उचित धाराओं में उनके खिलाफ केस दर्ज किया। टाइगर के खिलाफ सरकारी अधिकारी के निर्देश नहीं मानने का केस दर्ज किया गया है। चूंकि यह जमानती अपराध है, इस वजह से टाइगर श्रॉफ को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कोविन पर टीकाकरण के स्लॉट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लिया आड़े हाथ, पूछे तीखे सवाल

बता दें कि मुंबई देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है। हालांकि अब शहर के हालात पटरी पर आने लगे हैं। कोरोना से रिकवरी रेट 89 फीसदी से बढ़कर 95 फीसदी तक पहुंच गया है। जबकि एक महीने के भीतर कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मई माह की बात करें तो मुंबई में हर रोज तकरीबन 3 से 4 हजार नए कोरोना के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब यह संख्या घटकर एक से दो हजार तक पहुंच गई है। जून की शुरुआत में यह संख्या 900 के करीब है।