देश में लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के केस, 24 घंटे में आए 1.32 लाख से ज्यादा नए संक्रमित, 2713 मौतें


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है और पिछले तीन दिनों से 1.50 लाख से कम नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 2 लाख से अधिक कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में 77 हजार से ज्यादा की कमी आई है और इसकी दर 6 फीसदी से नीचे आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,32,364 नए मामले आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 85 लाख 74 हजार 350 हो गया है। इस दौरान 2 लाख 7 हजार 071 मरीजों के ठीक होने से देश में अब तक 2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में सक्रिय मामले घटकर 16 लाख 35 हजार 993 रह गए हैं और इसकी दर 5.73 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2713 मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 40 हजार 702 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 93.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.19 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 11,031 घटकर 2,07,813 रह गए हैं, जबकि 643 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 97,394 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 7,869 घटकर 1,84,699 रह गए है और अब तक 9,375 लोग जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में एक्टिव केस 6,226 घटकर 2,86,819 रह गए है, जबकि 514 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 30,531 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 616 घटकर 8,748 रह गए है, जबकि अब तक 24,447 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 800 घटकर 32,579 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,331 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4,883 घटकर 1,38,912 रह गए हैं और अब तक 11,213 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 8,276 घटकर 2,80,426 रह गए है और 460 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 25,665 हो गई है। 

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3148 कम हुए हैं और इनकी संख्या 25,546 रह गई है, जबकि इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 20,895 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 2,257 घटकर 29,378 रह गए हैं, जबकि अब तक 13,139 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 2,950 घटकर 14,186 रह गए हैं तथा 8207 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में एक्टिव केस 2,460 घटकर 28,673 रह गए हैं जबकि 14,840 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 1,828 घटकर 24,404 रह गए हैं तथा अब तक 9,890 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 1,980 घटकर 12,688 रह गए हैं, जबकि अब तक 8,532 लोगों की मौत हो चुकी है। 

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,235 घटकर 61,780 रह गए हैं और इस जानेलवा संक्रमण से 15,921 लोगों की मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 1,160 घटकर 11,431 रह गए है, जबकि राज्य में कोरोना से अब तक 5,296 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8559, उत्तराखंड में 6573, झारखंड में 5021, जम्मू-कश्मीर में 3992, असम में 3523, हिमाचल प्रदेश में 3233, ओडिशा में 2873, गोवा में 2710, पुड्डुचेरी में 1583, मणिपुर में 849, चंडीगढ़ में 762, मेघालय में 625, त्रिपुरा में 539, नागालैंड में 404, सिक्किम में 263, लद्दाख में 193, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 119, अरुणाचल प्रदेश में 119, मिजोरम में 47, लक्षद्वीप में 35 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।