नई दिल्ली, कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में कोहराम मचा रही है और मौतों की संख्या में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के कारण 3380 लोगों की जान गई है। हालांकि कोरोना वायरस के दैनिक मामले कम हुए हैं और पिछले एक दिन में 1,20,529 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,97,894 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1.32 लाख नए मामले मिले थे और 2713 लोगों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,86,94,879 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,67,95,549 हो गई है। इसके अलावा देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की कुल 22,78,60,317 डोज दी जा चुकी हैं। राहत की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है और फिलहाल देश में एक्टिव केस 15,55,248 ही बचे हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 3,44,082 लोगों की जान जा चुकी है।