वाराणसी: गंगा में छोड़ा जा रहा पानी, जलस्तर पहुंचा 58.41 मीटर


वाराणसी ।  गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। गंगा में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए नदी विज्ञानियों की सिफारिश के बाद गंगा में जल प्रवाह बढ़ाया गया है। 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार को गंगा का जलस्तर 58.41 मीटर दर्ज किया गया। इसके पीछे पहाड़ों पर हो रही बारिश के साथ ही टिहरी बांध से छोड़े गए जल को कारण माना जा रहा है। पिछले आठ दिनों में गंगा के जलस्तर में 41 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक जून को गंगा का जलस्तर 58.06 मीटर था, जो चार जून को 58 मीटर पहुंच गया था। 

इसके बाद लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 11 जून को 58.31 मीटर और 12 जून को 58.41 मीटर पहुंच गया है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह ने बताया कि गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से शैवाल व प्रदूषण की समस्या दूर हो जाएगी। गंगा के जलस्तर में आठ दिनों से बढ़ोतरी हो रही है।