24 घंटों में मिले 67208 नए कोरोना केस, एक्टिव मामलों में आई 72 दिन बाद सबसे बड़ी गिरावट


नई दिल्ली, । कोरोना के मामलों में लगातार हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी के बीच अब नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों में हालांकि कुछ मामले बढ़े हैं लेकिन अब पहले की तुलना में संक्रमण फैलने की रफ्तार काफी कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67256 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से संक्रमित 2329 लोगों की पिछले 24 घंटों में मृत्यु हो गई है। वहीं 103570 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। देश में अभी तक कुल संक्रमित लोगों की बात करें तो यह संख्या 2,97,00,313 है जबकिअभी तक 2,84,91,670 ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में अभी तक कोरोना से 3,81,903 लोगों की मौत हो चुकी है।

ICMR शोध में खुलासा, कोरोना की दूसरी लहर प्रेग्रेंट और बेबी फीड कराने वाली महिलाओं के लिए भी रही खतरनाक

देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की बात करें तो यह पिछले 71 दिनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। अब देश में कोरोना के कुल संक्रमित मामले 8,26,740 है। अच्छी बात यह है कि देश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और अबतक कोरोना की 26,55,19,251 दी जा चुकी है। देश के चार राज्य ऐसे हैं जहां पर संक्रमित होने वालों की संख्या डिस्चार्ज होने वालों से अधिक है, ये राज्य मणिपुर, मेघालय, मिजोर और दादरा-नगर हवेली व दमन-दीव हैं। बाकी 32 राज्यों की बात करें तो यहां संक्रमित होने वालों की संख्या डिस्चार्ज होने वाले मरीजों से कम है।