International YogaDay: करीना, आलिया समेत इन सितारों ने शेयर की योग करते हुए तस्वीरें


दुनियाभर में आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में कार्यक्रम हुए हैं। हालांकि कोरोना के चलते ज्यादातर जगहों पर लोगों ने इकट्ठा होकर कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय अकेले ही योग किया। बॉलीवुड सितारों ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और लोगों को योग को लेकर जागरुक भी किया है। करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, दीया मिर्जा से लेकर सारा अली खान तक तमाम फिल्मी कलाकारों की योग करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं।

करीना कपूर ने बिकिनी में अपनी योग करते हुए तस्वीर शेयर की है। वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी कि हर्षाली मल्होत्रा ने भी योगासन करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. मुन्नी की आसन करते हुए फोटो वायरल हो रही हैं।

अमिताभ बच्चन ने योगा करते हुए अपनी फोटो शेयर कर लिखा है- योगा आपके शरीर का सबसे अच्छा दोस्त। आलिया भट्ट ने योगा करते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने प्राणायाम करते हुए तस्वीर साझा की है। एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बेटी इनाया के साथ किया योग करते हुए फोटो शेयर की है।

सारा अली खान ने योगासन करते हुए अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- योग खुद की खुद के जरिए खुद तक की यात्रा है।

अनुपम खेर ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने ना केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है। मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है।

हेमा मालिनी ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- इस महामारी ने हमें अपनी सहनशक्ति और कोविड के हमले का सामना करने की क्षमता में सुधार के लिए व्यायाम और योग का महत्व सिखाया है।

कंगना रनौत ने लिखा- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं सभी गुरुओं के एकमात्र गुरु, पहले योगी, दिव्य प्राणी को धन्यवाद देना और याद करना चाहती हूं, जिन्हें यक्षरूपा कहा जाता था।

एक्ट्रेस उर्मिला मतोंडकर ने खूबसूरत लोकेशन पर योगासन किया। उन्होंने योगा की अहमियत पर भी प्रकाश डाला और फैंस को योग दिवस की बधाई दी।

करिश्मा तन्ना ने कठिन योगासन करते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और स्वस्थ रहने की कामना की।

अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा के साथ मिलकर योग किया। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को योग दिवस की बधाई दी।