लखनऊ. आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, गोरखपुर व अन्य जगह जिस तरह भाजपा सरकार ने पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका है, वो हारी हुई भाजपा का चुनाव जीतने का नया प्रशासनिक हथकंडा है’. उन्होंने कहा कि भाजपा जितने पंचायत अध्यक्ष बनायेगी, जनता विधानसभा में उन्हें उतनी सीट भी नहीं देगी. बता दें कि पंचायत चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. अब तक गोरखपुर, वाराणसी समेत 25 जनपदों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में यूपी की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. लेकिन अब बीजेपी पैसे का लालच देकर और प्रशासनिक दबाव बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है.