जम्मू, । जम्मू में बीती रात एयरपोर्ट के नजदीक तकनीकी क्षेत्र में सुनी गई दो धमाकों की आवाज की असलियत का पता चल गया है। दरअसल, देर रात जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर ड्रोन के जरिए लो इंटेंसिटी वाले दो IED बम गिराए गए हैं। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियों, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय में हड़कंप मच गया है। इन धमाकों में एयरबेस के अंदर किसी भी उपकरण को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन माना जा रहा है कि ये बम भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट को ही नुकसान पहुंचाने के लिए गिराए गए थे। इन धमाकों में भारतीय वायुसेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।
आधी रात को दिया गया हमले को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, देर रात 1:27 बजे और 1:32 बजे इस हमले को अंजाम दिया गया है। इंडियन एयरफोर्स ने एक ट्वीट के जरिए बताया है, “कम तीव्रता वाले विस्फोट की सूचना हमें मिल रही है। इस हमले में बिल्डिंग की छत को मामूली नुकसान हुआ है, जबकि दूसरा बम ओपन ग्राउंड में गिराया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने मांगी पूरी जानकारी
इस हमले की जानकारी के बाद वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल वीआर चौधरी हालात का जायजा लेने के लिए एयरबेस का दौरा करेंगे। भारतीय वायुसेना के अधिकारी इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी देंगे। रक्षा मंत्रालय ने भी इस हमले को लेकर एयर मार्शल से जानकारी मांगी है। साथ ही वायुसेना का एक उच्च स्तरीय दल जांच के लिए जम्मू के लिए रवाना हो गया है।