वाराणसी । बड़ागांव थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की 15 बाइक के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने सोमवार को बताया कि 26 जून की शाम वाहन चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ अनेई से साधोगंज की तरफ जा रहे हैं।
इसके बाद उप निरीक्षक ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घेराबंदी कर बाइक सवार दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुरेश कुमार उर्फ बीरू निवासी बीरमपुर कपसेठी और दूसरे ने अपना नाम जीतलाल जायसवाल निवासी झउआ ( पिलखनी) थाना औराई जनपद संत रविदास नगर बताया। कहा कि ये बाइक स्थानीय थानाक्षेत्र के चिलबिला गांव से चुराई गई है। अन्य तीन चोरी की बाइक हम लोगों के घर पर मौजूद है।
बताया कि गिरोह में नौ लोग हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए विवाह स्थल तथा भीड़भाड़ वाली जगहों से बाइक चुराकर आठ से 10 हजार रुपए में बेच देते हैं। उपरोक्त दोनों अपराधियों की निशानदेही पर उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर अलग-अलग जगहों से गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त सेराजुद्दीन निवासी भगवतीपुर कपसेठी दबिश के दौरान मौके से भाग निकला। उसके यहां से भी चोरी की एक बाइक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में वाराणसी के कपसेठी थाना के बीरमपुर के सुरेश कुमार व संतोष वनवासी, कपसेठी का अरमान अंसारी, पुआरीकला का विशाल, खरगपुर शिवपुर का रवि, बासुदेववपुर शिवपुर का आकाश कुमार और भदोही जिले के औराई थाना के झइवा पिलखिनी के जीतलाल जायसवाल व राजन हैं।