आजमगढ़ – दो हत्याओं का आरोपित 25 हजार इनामी बदमाश राजन सिंह मुठभेड़ में गिरफ्तार


आजमगढ़। पुलिस ने घेराबंदी करके बउआपार में हुए दाेहरे हत्याकांड के अरोपित राजन सिंह को मुठभेड़ के बाद तमंचा, कारतूस संग गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाएं पैर में गोली लगी है। गिरफ्तारी को एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। बरदह पुलिस को बदमाशों के बारे में मुखबिर ने जानकारी दी तो मेंहनगर पुलिस संग संयुक्त आपरेशन में उसे दबोचा जा सका।

बरदह थाना क्षेत्र के बउआपार में 26 जून को गोलियां चलाकर अनूप तिवारी की हत्या कर दी गई थी। जबकि इलाज के दौरान अनूप के चचेरे भाई सुधीर की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस की किरकिरी हुई तो एसपी सुधीर कुमार सिंह ने मातहतों की नकेल कसी थी। गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी बरदह पुलिस को गुरुवार की रात साढ़े 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। उन्होंने थानाप्रभारी मेंहनगर से मदद लेते हुए खरीहानी मार्ग पर पहुंच एक मोटरसाईकिल सवार को रोककर पूछताछ करनी चाही तो वह भागने लगा। पुलिस उसके पीछे दौड़ी तो करनेहुआ स्थित महादेव मंदिर के सामने तालाब के पास बदमाश ने अपने को दोनों तरफ से घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के बाएं पैर में गोली लगी। उसकी राजन सिंह निवासी सादीपुर, थाना-बरदह के रूप में हुई है। बउआपार में डबल मर्डर के बाद एसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस टीम में द्वारा घायल अभियुक्त को मेंहनगर चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में ही में 10 अपराधिक मुकदमें पहले से दर्ज हैं। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस, तीन खोखा बरामद हुआ है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बरदह विनय मिश्रा, मेंहनगर इंस्पेक्टर सुनील चंद तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।