संदिग्ध मरीज पहुंचा अस्पताल


महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सतर्कता के बीच संदिग्धों का अस्पताल पहुंचना जारी है। पं. दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में आज कोरोना पीड़ित एक संदिग्ध गाइड पहुंचा जिसे डा. प्रमोद कुमार की देखरेख में रखा गया है। बताते हैं कि कैंट के ऐढ़े गांव निवासी पेशे से गाइड दिलीप पाण्डेय 38वर्ष टूरिस्टों के साथ टूर लेकर दिल्ली, इलाहाबाद आदि स्थानों से घर लौटे तो बीमार पड़ गये। पिछले सात दिनों से बुखार की वजह से आज पं. दीनदयाल अस्पताल पहुंचे जहां डा. प्रमोद कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच रिपोर्ट आने तक गाइड को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। रिपोर्ट पाजीटिव आने पर उन्हें भर्ती किया जायेगा वही रिपोर्ट नकारात्मक आती है तो उन्हें घर भेज दिया जायेगा। डा. कुमार का कहना है कि घर पर भी उन्हें एहतियात बरतने को कहा गया है। गाइड के परिवार को सलाह दी है कि होम आइसोलेशन रुम बनाकर उन्हें वहां रखा जाए। परिजन उनसे मिले तो मुंह पर मास्क रखे तथा एक दूरी बनाकर ही उनकी सेवा टहल करें।