संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण पिछले सोमवार से शुरू हुआ। लोकसभा में गुरुवार को सरकार ने कहा, कोरोना वायरस के कारण फैले दहशत के बीच एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों के आंकड़े में गिरावट दर्ज हुई है। कोरोना वायरस के कारण यह आंकड़ा 70,000 से 62,000 पर पहुंच गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोरोना वायरस मुद्दे पर संसद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। संसद परिसर में शिवजयंती के मौके पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी और शिवसेना सांसदों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। यस बैंक समस्या और ग्राहकों पर इसका प्रभाव को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक सांसद ए राजा ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। कोरोना वायरस और वायु ईंधन की बढ़ी कीमतों के कारण प्रभावित घरेलू विमान सेवाओं को देखते हुए भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गुरुवार को राज्यसभा में शून्य काल के लिए नोटिस दिया है। कोरोना वायरस को लेकर मास्क और सैनिटाइजर्स की मुफ्त सप्लाई की मांग उठाते हुए सीपीआई सांसद बिनय विस्वम ने राज्यसभा में शून्य काल नोटिस दिया है। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रबंधन के प्रयासों के तहत राज्य सरकारों के माध्यम से महामारी अधिनियम 1897 की धारा-2 के प्रावधान लागू करने का निर्णय लिया है।