नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात अब सामान्य हैं। पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब तक 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने कहा कि अब तक 712 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने कहा उसे लोगों और मीडियाकर्मियों से बहुत से वीडियो मिले हैं। पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस पीआरओ एम। एस। रंधावा ने कहा, ‘हम सभी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, लोगों को पहचानने के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। काफी लोग अपने बयान दर्ज कराने के लिए आगे आए हैं। हमारे जो टेक्निकल एवीडेंस हैं उनके मध्यम से एसआईटी और पुलिस काम कर रही है।’ दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा हर एफआईआर पर आगे जांच जारी है जिन्होंने भी कानून को अपने हाथ में लिया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी निर्दोष हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी’।