मऊ पुलिस की कार्रवाई से सपा में हड़कंप: समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी समेत 17 नामजद पर मुकदमा


मऊ ।  ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान बवाल करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से सपा खेमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सपा के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी समेत 17 नामजद और 40 से 50 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है। इस सभी आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत आचार संहिता का उल्लंघन, सिकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज से हाथापाई और अभद्र भाषा का प्रयोग करने आदि का आरोप लगा है। मामला मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक प्रमुख चुनाव में बृहस्पतिवार को नामांकन के दौरान का है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। अन्य की गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है। 

गाली गलौज और पुलिस से उलझने का वीडियो वायरल 
मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए सपा द्वारा शिव बच्चन यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बृहस्पतिवार को नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं व बीडीसी सदस्यों के साथ देवलास क्षेत्र में संपर्क कर रहे थे। इस दौरान अनावश्यक सैकड़ों की भीड़ को देखकर वहां तैनात दरोगा द्वारा जब रोका गया तो सपा कार्यकर्ता दरोगा से उलझ गए। इस दौरान हाथापाई और गाली गलौज करने का आरोप सपा कार्यकर्ताओं पर है। इस विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश इस संबंध में सिकटिया पुलिस चौकी इंचार्ज दल प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी शिव बच्चन यादव समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 40 से 50 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने, पुलिस अधिकारी से उलझने आदि आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रात में दबिश देकर नामजद लोगों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

इस संबंध में कोतवाल नीरज पाठक ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है। लेकिन, बृहस्पतिवार को सैकड़ों की अनावश्यक भीड़ को रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सिकटिया चौकी इंचार्ज के साथ हाथापाई व धक्कामुक्की करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।