राज्यसभा के लिए भाजपा के 5 और उम्मीदवार घोषित


नई दिल्ली। 26 मार्च को 56 सीटों के लिए होने जा रहे राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने गुरुवार को पांच प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इनमें से हरियाणा से 2, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से एक-एक प्रत्याशी घोषित किया गया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्य सभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची और महाराष्ट्र की एक विधान सभा सीट के उप-चुनाव के लिए नाम की घोषणा की। दूसरी लिस्ट में राज्यसभा के लिए हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम का नाम फाइनल किया गया है। इसी तरह से पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी, मध्य प्रदेश से प्रो. डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और महाराष्ट्र से डॉ. भगवत कराड़ को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ ही बीजेपी ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद उप-चुनाव के लिए अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया है।