बरसात ने फेरा पानी, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रद्द


धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे एक भी गेंद फेंके बगैर बरसात के कारण रद्द हो गया। यहां तक की टॉस भी नहीं हो सका। टॉस 1 बजे और मैच 1.30 बजे से शुरू होना था। दूसरा वनडे रविवार (15 मार्च) को लखनऊ में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस सीरीज में न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद लय में लौटने पर है। दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।
दक्षिण अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी। मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। भारत ने आज से पहले धर्मशाला में चार वनडे खेले थे, जिनमें से दो जीते और दो हारे।