वाराणसी। सारनाथ थाना अंतर्गत सराय मोहना चौकी के ग्राम खालिसपुर के लोगों ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पुलिस अधिकारियों से मिलते हुए गांव की ही एक महिला पर दबंगई का आरोप लगाते हुए उत्पीड़न की बात कही।
शिकायत लिए पहुंचे गांव के ही निवासी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि हमारे पास के मकान में रहने वाली एक महिला जोकि काफी दबंग है और आए दिन मोहल्ले वालों को किसी न किसी आरोप में फंसाती रहती है, जिससे हम सारे मोहल्ले के निवासी परेशान हैं। उक्त महिला बराबर किसी न किसी व्यक्ति से अकारण लड़ाई झगड़ा करती रहती है, और झूठे आरोप में स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देती रहती है।
उन्होंने बताया कि हम थाने पर भी गए लेकिन खाने पर कोई सकारात्मक हल नहीं निकला, जिससे अजीज होकर आज हम सभी लोगों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की है और उक्त आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उस महिला के कारण आज हम लोग अपना मकान बेचकर गांव से पलायन करने को मजबूर हैं।
वहीं जब इस मामले में चौकी इंचार्ज सराय मोहना से बात की गई तो उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस के पास आए थे, जिसमें उक्त महिला का कहना था कि सामने वाले मकान में जो किराएदार है उन किरायेदारों से उस महिला को आपत्ति है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह समझौता कराकर घर भेज दिया गया था। साथ ही उन्होंने अन्य किसी भी प्रकार की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की।