एसबीआई एफडी पर कितना कम हुआ ब्याज


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने जहां बचत खातों पर मिनिमम बैलेंसे का झंझट खत्म कर दिया है तो वहीं फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर कैंची भी चला दी है। एफडी पर बैंक द्वारा दिए जाने वाले ब्याज की दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं। आइए जानें कितनी अवधि के लिए जमा राशि पर एसबीआई अब कितना ब्याज दे रहा है। 10 फरवरी को जब बैंक ने रेट रिवाइज किया था आम लोगों के लिए 7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज 4.5 फीसद था जो अब घटकर 4 फीसद हो गया है। 46 दिन से 179 और 180 से 210 दिन के लिए जमा राशि पर ब्याज दरों में कोई कटौती नही की गई है। वहीं 211 दिन से 1 साल तक जमा राशि पर भी कोई कटौती नही कह गई है। वहीं एक से दो साल तक जमा राशि पर बैंक पहले 6 फीसद ब्याज देता था अब 10 मार्च से 5.9 फीसद दे रहा है। वहीं, 2 से 3 साल की एफडी पर भी बैंक ने ब्याज पर कैंची चलाई है और ब्याज 6 से 5.9 फीसद कर दिया है। जबकि 3 से 5 साल की जमा राशि पर अब 6 फीसद के बजाए 5.9 फीसद ही ब्याज मिलेंगे। 5 से 10 तक के एफडी पर पहले 6% ब्याज मिलता था और अब 5.9 % मिलेगा।