वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में मंगलवार रात नौ बजे ग्रामीणों ने ईसाई धर्म परिवर्तन करवाने के आरोप में एक महिला और दो युवकों को पकड़ा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लोगों ने हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों ने कहा कि सिर्फ दो घरों के लिए हम लोग आए थे। यहां हम अपनी रीति रिवाज से काम कर रहे थे तभी गांव वाले आ गए। फूलपुर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि महिला और दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।