वाराणसीः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- सपा और बसपा सरकार के 10 साल से ज्यादा काम योगी सरकार ने चार वर्ष में किया


वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू होने वाले अन्नोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार को वाराणसी पहुंचे। कचहरी स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा और सपा सरकार के 10 साल और योगी सरकार के चार साल के काम की तुलना करें तो फर्क समझ में आ जाएगा। 

योगी सरकार ने चार वर्ष के अंदर किसानों के लिए वृहद पैमाने पर कार्य किया है। सपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 439 लाख 47 हजार मीट्रिक टन थी। जबकि 2017 से 2020-21 (योगी सरकार कार्यकाल) तक इन चार में वर्ष बढ़कर 624 लाख 33 हजार मीट्रिक टन है। कहा कि यूरिया खरीद में किसानों के लिए योगी सरकार ने उत्कृष्ट कार्य किया है। किसानों को बेहतर और उन्नत किस्म के उत्पादन के लिए प्रदेश के सभी केंद्रों पर यूरिया वितरण किया जा रहा है। 

मंत्री ने बताया कि मंगलवार की रात तक वाराणसी मंडल में सात हजार 830 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। यूरिया की कालाबाजारी और ऊंचे दामों पर बेचने वालों के खिलाफ निर्देश जारी किए हैं। कृषि कानूनों के मामले में सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है। यदि होता तो वह उसे संसद में बहस के माध्यम से रखते। केवल देश के किसानों को गुमराह करने और भोले-भाले किसानों को भ्रमित कर सरकार के खिलाफ भड़काने की साजिश है। 

विपक्ष के निष्फल और नकारा कार्य की वजह से जनता ने उन्हें नकारा है। भाजपा भेदभाव, परिवारवाद और जातिवाद से हटकर काम करती है। बता दें कि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही अन्नोत्सव के एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों शुरू होने वाले अन्नोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

वाराणसी मंडल में 15 कृषि कल्याण केंद्र की स्थापना कृषि मंत्री ने कहा कि वाराणसी मंडल में 350 करोड़ की लागत से 15 कृषि केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत एक ही भवन में किसानों को प्रशिक्षण और संगोष्ठी करने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कृषि उत्पादन में और भी कीर्तिमान स्थापित होंगे।

वाराणसी में पांच, चंदौली में तीन, गाजीपुर में पांच और जौनपुर में पांच केंद्रों के निर्माण कराए जा रहे हैं। जिसमें वाराणसी के चांदपुर और जंसा में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बड़ागांव का भी कार्य अंतिम चरण में है। वहीं सेवापुरी और चोलापुर में भी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है।