वाराणसीः वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौकाघाट इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसियों ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व ही मृतका के पति की मौत हो गयी थी। पति की मौत के बाद वह व्यथित रहती थी।
मूल रूप से बक्सर बिहार की रहने वाली गुड़िया (30) अपने ससुर देवनारायण और सास एवं बच्चों के साथ चौकाघाट इलाके में किराये के मकान में रहती थी। मृतका के दो बच्चे हैं। पति शुभम कुमार मौर्य की बीते दिसंबर में किडनी फेल हो जाने से मौत हो गयी। मृतका पति की मौत के बाद से ही जीवनयापन को लेकर सदमे में थी।
बीती रात उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के अन्य लोग लोग दूसरे कमरे में सोए थे। ससुर देवनारायण ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना से इलाके में सनसनी है। मृतका के परिजन वाराणसी पहुंच गए हैं।