मोदी ने किसानों के खातों में ट्रांसफर की 19 हजार करोड़ की राशि


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 19 हजार 500 करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की। मोदी ने कहा कि भारत कृषि निर्यात के मामले में दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है। कोरोना काल में ही देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए है।

मोदी ने कहा कि खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के मिशन के अनेक लाभ है। इससे किसानों को लाभ होगा। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ता और अच्छी गुणवत्ता का तेल भी मिलेगा। यह मिशन बड़े स्तर पर रोजगार का निर्माण करेगा। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बल देगा। ऑयल की खेती का बड़ा लाभ देश के छोटे किसानों को मिलेगा। ऑयल का प्रति हेक्टेयर उत्पादन तिलहन फसलों की तुलना में बहुत अधिक होता है।