देश में कोरोना के 38,353 नए मामले आए सामने


नई दिल्ली। देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 38,353 नए मामले सामने आए है। रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 38,353 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार 511 हो गया है। इस दौरान 40 हजार 13 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 20 हजार 981 हो गयी है। सक्रिय मामले तीन लाख 86 हजार 351 रह गये है। 497 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 29 हजार 179 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 69565 हो गये है। 7720 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की सख्ंया बढ़कर 6159676 हो गयी है, जबकि 137 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134201 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2474 बढ़कर 172505 हो गये है। 18493 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3396184 हो गयी है, जबकि 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18004 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 22702 हो गए है। 31 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36848 हो गया है। अब तक 2861499 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 64 बढ़कर 20363 हो गयी है। 27 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34367 हो गयी है। 2524400 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 18882 हो गये है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 8112 रह गये है, जबकि अब तक 3831 लोगों की मौत हो चुकी है। 638410 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1623 रह गये है। 988189 लोग कोरोनामुक्त हो चुके है, जबकि मृतकों की संख्या 13544 है। गुजरात में सक्रिय मामले तीन घटकर 206 रह गये है। अब तक 814802 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 10077 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।