बच्चों की शिक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें शिक्षक-सीएम आदित्यनाथ


मिर्जापुर (काशीवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिशन रोजगार / निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रकिया के अन्तर्गत उ.प्र. लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के चयनित 2846 नव निर्वावित प्रक्वताओं एवं सहायक अध्यापको को पदास्थापन पत्र एवं नियुक्ति पत्र वितरण लखनऊ के लोके भवन में आयोजित समारोह में किया गया। इसी क्रम में जनपद मिर्जापुर के एक इंटर कालेज में आयोजित समारोह में जनपद के 45 नव नियुक्त प्रक्वताओ एवं सहायक अध्यापको के तृतीय चरण के नियुक्ति पत्र का वितरण प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर ंिसह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्या, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त शिक्षको को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा जगत में नव नियुक्त शिक्षको को ऐसे समय पर कार्य करने का सौभाग्य मिलेगा जब प्रदेश व देश नई शिक्षा नीति में प्रवेश कर रहा हैं। उन्होने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान ही नही बल्कि नये अनुसंधान एवं श्रोत के माध्यम भी होने चाहिये। उन्होने कहा कि 2017 के बाद पारदर्शी एवं निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से प्रदेश के अन्दर विभिन्न विभागो में 4 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियाँ दी गयी है। उन्होने कहा कि सरकार के 05 वर्ष पूर्ण होने के पूर्व प्रदेश के अन्दर 05 लाख युवाओ को सरकारी नौकरियाँ देने का वादा पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करते हुये योग्य एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया हैं। वर्तमान में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति के बारे में लोगो की धारणाये भी बदली हैं तथा देश के अन्दर सबसे अच्छा कार्य करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश को माना गया हैं। वही देश में अर्थ व्यवस्था के रूप में उत्तर प्रदेश दूसरे नम्बर पर हैं। उन्होने कहा कि शिक्षको द्वारा बच्चो की शिक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ पर भी ध्यान देने की जरूरत हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा विन्ध्याचल मण्डल, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य जी.आई. सी. इंटर कालेज, प्राचार्य राजस्थान इंटर कालेज के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।