ओलावृष्टि से पीड़ित को तत्काल सहायता का सीएम का निर्देश


लखनऊ। चीन से फैले कोरोना के कहर का व्यापक असर विश्व व्यापी हो चुका है। भारत में भी अभी तक सात दर्जन लोग इसकी चपेट में हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसान को तत्काल सहायता देने का निर्देश भी दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में मुख्य सचिव तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी के साथ बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलाधिकारियों को बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को सभी प्रभावित किसानों को तत्काल सहायता भी देने का निर्देश दिया। प्रदेश में ओलावृष्टि तथा बारिश को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। उन्होंने प्रभावित जिलों के डीएम को सभी पीड़ितों को तत्काल राहत राशि देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही तत्काल राहत राशि उपलिब्ध कराने को कहा है। सीएम ने जिलाधिकारियों से नुकसान पर रिपोर्ट मांगी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश में अब तक 11 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल को बंद करने पर विचार किया है। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।