कात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन वृत्त को शनिवार से थ्रीडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मृति स्थल पर थ्रीडी वीडियो के जरिए दिखाए जाने वाले 12 मिनट के शो का शुभारंभ किया। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल भी मौजूद रहे।
काशी आने वाले लोग अब पं. दीनदयाल उपाध्याय के बारे में शो के जरिए जान सकेंगे। खास चश्मे की मदद से पूरी कहानी को देखने और सुनने के साथ अनुभव भी कर सकेंगे। स्मृति उपवन स्थल पर आने वाले लोगों को पंडित दीनदयाल के जीवन दर्शन से संबंधित जानकारियों को प्रभावी व सरल तरीके से पेश किया जाएगा। विकास प्राधिकरण की पहल पर तैयार वर्चुअली रियलटी शो का शुभारंभ पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया।
पीएम मोदी ने किया था स्मृति उपवन स्थल का उद्घाटन
39.74 करोड़ से बने इस स्मृति उपवन स्थल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से काशी आने वाले सैलानियों को रूबरू कराने के लिए इस खास शो की शुरुआत की गई है।
यहां आने वाले पर्यटक जनसंघ के फाउंडर मेंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन व उनके दिए गए एकात्मवाद के सिद्धांत को सरल ढंग से समझ सकेंगे। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि इस खास शो में लोग दिखने वाले वीडियो को आभास कर सकेंगे और एक अलग अनुभव पाएंगे।