ठेके पर अवैध ‘चखना’ की दुकानें बनी विवादों का केंद्र


वाराणसी(काशीवार्ता)। शहर व ग्रामीण अंचल के लाइसेंसी शराब ठेके के पास लगने वाली अवैध ‘चखना’ की दुकानें अक्सर विवादों का केंद्र बन जा रही है । बातों-बातों में यहां मारपीट व फायरिंग की घटना आम हो गयी है। ज्ञात हो कि लाइसेंसी शराब ठेके के आसपास लगने वाले चाइनीज फास्ट फूड, एगरोल, चिकन, मटन, फ्राई की दुकानें पुलिस की मिली भगत से तेजी से संचालित हो रही है। शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने का आदेश दिया है। उसके विपरीत पुलिसकर्मियों के सहयोग से इन दिनों इन अवैध दुकानों पर नशेड़ियों की भीड़ एकत्रित हो रही है। जहां पर बातों-बातों में मारपीट, फायरिंग की घटना को भी अंजाम देने का सिलसिला जारी है। घटना होने के बाद स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंचकर अपना रोल अदा करती है और जांच की बात कहकर अपने अग्रिम मिशन में लग जाती है।