नई दिल्ली कई लग्जरी क्लोथिंग ब्रांड अपने महंगे प्रोडक्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। शॉपिंग वेबसाइट्स पर आपको ऐसे कई बड़े ब्रांड मिलेंगे जिनके सामान की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों, करोड़ों में होती है। देखने में यह कपड़े किसी देसी कपड़ों जैसे ही होंगे लेकिन अपनी ऊंची कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। ऐसा ही प्रोडक्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, ये सामना क्या है और इसकी कीमत सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
‘वीयर्ड व्हेल्स’ बेचकर 12 साल के बच्चे ने कमा लिए 2 करोड़ 93 लाख रुपए, जानिए क्या है ये काम
बैग की कीमत देख लोग हैरान
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आम सा दिखने वाला थैला काफी सुर्खियों में है। यूजर्स थैले (शॉपिंग बैग) की फोटो शेयर कर उसकी कीमत को लेकर कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं। आप को सुनकर झटका लगेगा कि इस थैले की कीमत 1.5 लाख रुपए है। इस शॉपिंग बैग को फैशन ब्रांड बैलेनसिआगा ने बनाया है, जिसकी ऑनलाइन कीमत 2090 डॉलर यानी करीब 153470 रुपए रखी गई है। दिलचस्प बात तो यह है कि थैला पूरी तरह देसी झोले की तरह दिख रहा है।
आपके घर भी होगा ऐसा थैला
आमतौर पर ऐसे थैले भारतीय घरों में सब्जी व अन्य सामान लाने के लिए इस्तेमाल में जाए जाते हैं। कंपनी द्वाया तैयार किए बैग में जिप पॉकेट, पैच पैकेट और हैंडल लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर अब बैग की तस्वीर कीमत के साथ जमकर वायरल की जा रही है। लोग बैग की कीमत को लेकर हैरान हैं, इंटरनेट पर कंपनी का भी जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, इतनी कीमत में तो काल मिल जाता है।
यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक
एक अन्य यूजर ने थैले की कीमत की तुलना भारतीय थैलों की कीमत से करते हुए कहा कि हमारे यहां तो ये बैग 150 से 300 रुपए में मिल जाता है। बता दें कि बैग बनाने वाली कंपनी बैलेनसिआगा दुनिया की जानी-मानी फैशन ब्रांड है, इसकी स्थापना साल 1919 में की गई थी। स्पेन के सैन सेबेस्टियन में स्पेनिश डिजायनर क्रिस्टोबल बैलेनसिआगा कंपनी की नींव रखी थी। वर्तमान में बैलेनसिआगा के प्रोडक्ट की कीमत आम आदमी की पहुंच से कोसों दूर हैं।
iPhone से भी महंगा है Prada का ये स्वेटर
इसी वर्ष फरवरी में एक स्वेटर भी अपनी कीमत को लेकर काफी सुर्खियों में था। ‘प्राडा’ ने इस डिजाइजर स्वेटर की कीमत 90 हजार रुपए से अधिक रखी है। इस अजीबो-गरीब स्वेटर के चलते प्राडा ट्विटर(Twitter) पर ट्रेंड कर रहा था। यह ब्रांड दुनिया भर के फैशन प्रेमियों के बीच लोकप्रिय है। शूज, परफ्यूम, ट्रैवल एसेसरीज, परफ्यूम जैसे प्रॉडक्ट्स के लिए मशहूर है। इस कंपनी के शुतुरमुर्ग के चमड़े के बैग लगभग 10,000 डॉलर में बिकते हैं। यह पूरी दुनिया में 600 से अधिक फैशन बुटीक संचालित करता है। कंपनी का एनुअल रेवेन्यू लगभग 4 बिलियन डॉलर है।